आवंटन में विसंगतियों के कारण अनाज उठाव कार्य लटका अधर में

 

  दोगुना खाद्यान्न वितरण योजना के लिए चलाया गया प्रचार प्रसार अभियान

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी (गया)कोरोना संक्रमण के बीच लाभुकों को मुफ्त में दिए जाने वाले अनाज के वितरण का कार्य आवंटन में विसंगतियों के कारण अधर में लटका है। आपूर्ति विभाग द्वारा सभी डीलरों को पीएचएच एवं पीएमकेजीवाई योजना से अनाज का उठाव समय पर नहीं किए जाने के कारण लाभुकों को अनाज मिलने में अनावश्यक परेशानी हो रही है। फेयर प्राइस एसोसिएशन के स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया की प्रखंड मुख्यालय स्थित अनाज गोदाम से दोनों मद में दिए जाने वाले अनाज नहीं दिया गया है, जबकि पॉस मशीन में अंगूठा लगाने पर प्रत्येक लाभुकों के लिए निकलने वाला रसीद में दोनों अंकित रहता है जो लाभुकों के साथ विवाद का कारण बन सकता है । इधर मई माह में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा कोरोना को लेकर घोषित जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों को मुफ्त व दुगुना खाद्यान्न वितरण योजना को लेकर बाराचट्टी के विभिन्न गांव में प्रचार प्रसार अभियान चलाया गया।