डॉक्टर चंद्रिका यादव ने कोरोना से अपनी जंग जीतकर लौटे घर, कहा


 जहानाबाद में उच्चस्तरीय हॉस्पिटल खुलेगा :- डॉ चंद्रिका 
 विश्वनाथ आनंद
गया (मगध ) - बिहार के जाने-माने  शिक्षाविद एवं देवताओ की नगरी टेम्पल सिटी मीरा बीघा डेवलपमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन 71 वर्षीय प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रिका  यादव एवं  उनकी धर्म पत्नी जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष कमला देवी पिछले 25 अप्रैल से बनारस के सनराइज हॉस्पिटल आकाशवाणी रोड में अपने दामाद डॉ कुमार भास्कर यादव, पुत्री प्रो संजू कुमारी, डॉ सौरभ प्रकाश पुत्र चन्द्र प्रकाश , डॉ संजय कुमार के भगीरथ प्रयास से भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अथक परिश्रम तथा अपने अदम्य इच्छा शक्ति के बल पर डॉक्टर यादव और उनकी पत्नी ने अंततः कोरोना संक्रमण  से अपनी जंग जीत  ली। और बनारस से पटना के लिए रवाना हो गए । सन राईज हॉस्पिटल के डायरेक्टर कुमार भास्कर ने  कहा कि कठिन दौर में इन दोनों को हमने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था lऔर 25 अप्रैल की रात से सारा उपचार प्रारंभ कर दिया तब जाकर 18 मई को पुरी तरह स्वस्थ हो गए lऔर कुछ दिन आराम करने के बाद आज उनको पुष्प गुच्छ, शाल चादर दे कर दोनो पति पत्नी को खुशी खुशी विदा किया।उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से इस जंग में कॉंग्रेस के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री  और वर्तमान संसद सदस्य डॉ अखिलेश सिंह के अलावे अन्य कई लोग इस कोरोना काल  के संघर्ष में प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रिका  यादव  का  हौसला बढ़ाते रहे। कॉविड 19 के संक्रमण से अपने इस संघर्ष मेअपनेपरिवार ,रिश्तदारों पूरे समाज के स्नेह  और संबल से अभिभूत डॉक्टर यादव ने कहा कि दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति ही कॉविड 19 से संघर्ष से सफलता के मूल मंत्र हैं । स्नेह से अभिभूत डॉक्टर यादव ने अपने परिवार एवं समाज के सभी सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से उनके स्वास्थ्य की प्रार्थना की । अपने सभी जानने वालों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने  कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी  सपरिवार स्वस्थ और सुखी रहें और  इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहें। डॉक्टर यादव ने कहा कि इस महामारी ने हमें अहसास करा दिया है कि अच्छेहॉस्पिटल की आज देश ,राज्य और जहानाबाद में कितनी आवश्यकता है । अतः मैं जल्द ही जहानाबाद मे हॉस्पिटल की शुरुआत करने के लिए दृढ़ संकल्पित हू। 
इस सम्बंध में प्रोफेसर यादव ने यह भी कहा कि हॉस्पिटल खोलने के लिये राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से प्रारंभिक दौर की वार्ता हो चुकी हैं, केवल जिला प्रशासन एवं जिले के वासियों का सहयोग चाहिए। जिले मे शहरी क्षेत्र  मे भवन उपलब्ध है , लॉक डाउन के बाद औपचारिकता पूरा कर हॉस्पिटल की शुरुआत कराएंगे lजिससे  जिले के वासियों को रियायत दर पर  चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी । इस हॉस्पिटल में उच्च स्तरीय  चिकित्सा सेवाओं के साथ साथ  देश के ख्याति प्राप्त चिकित्सको की भी  सेवाये प्राप्त होंगी।इस संदर्भ में ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि जहानाबाद जिले के हुलसगंज काशियामा में माँ कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ में प्रारंभिक तौर पर मेडिकल से संबंधित कॉलेज  में पारा मेडिकल कोर्स की पढ़ाई इसी सत्र से प्रारंभ होगी, जिसमें BPT,BMLT,HOSPITAL MANAGEMENT, OPTHOMOLOGY DRESSER  एवं अन्य कोर्स है।  इन सभी कोर्सों से ग्रामीण क्षेत्रों के  गरीब विद्यार्थियों को सहयोग मिलेगा। डॉ यादव ने कहा कि जिले मे जिस तरह से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे महारत हासिल किया है उसी तरह चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल से जुड़े काम करना है जीवन के काल के अंतिम दौर मे जहानाबाद मे शिक्षा, स्वास्थ्य ,धार्मिक सामाजिक सुधार राजनीतिक क्षेत्र एवं गरीबो की सेवा करना मेरा भगीरथ प्रयास प्रयास होगा , केवल आपलोगों का सहयोग चाहिए , जिस तरह से डॉ मदन मोहन मालवीय ने BHU बनारस मे सभी तरह की शिक्षा प्रदान की जा रही हैं ,उसी तरह जहानाबाद जिले मे ये काम करने की की इच्छा है और इसके लिए हम  संकल्पित भी हैं ।