शिवपुरी, 23 मई 2021/ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राण वायु में समृद्ध करने के उदेश्य जनसहभागिता के माध्यम से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण हेतु अंकुर कार्यक्रम की अवधारणा तैयार की गई है। राज्य शासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु पर्यावरण विभाग की संस्था पर्यावरण नियोजन एवं संगठन (एप्को) को नोडल एजेंसी का दायित्व सौंपा गया है।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण के लिए जन सामान्य के प्रोत्साहन हेतु जिलेवार चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएगें। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु प्रतिभागियों को गूगल प्ले स्टोर से वायुद्रत एप डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। प्रतिभागियों को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक वृक्ष का रोपण कर पौधे की फोटो एप के माध्यम से लेकर अपलोड की जाना है। वृक्षारोपण के 30 दिन पश्चात पुनः नवरोपित पौधे की नवीन फोटो एप पर अपलोड कर प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.के.जैन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जन अभियान परिषद के वालेंटियर्स महाविद्यालयों के इको क्लब प्रभारी तथा राष्ट्रीय हरित कोर(एनजीसी) योजना के मास्टर ट्रेनर में से वेरिफायर नामांकित कर सत्यापन कराया जाना है। जिले में प्राप्त प्रविष्टियों, क्षेत्रीय आवश्यकता के आधार पर जन अभियान परिषद के वालंटियर्स को वेरिफायर नामांकित कर वायुद्रत एप पर जिला स्तरीय वेरिफायर की सूची में सम्मिलित किया जाना है। जिला स्तर पर कुल प्राप्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की प्रविष्टियों का 10 प्रतिशत अथवा 200 जो भी कम हो का रेण्डम आधार पर जिला स्तर पर नामांकित वेरिफायर से सत्यापन कराया जाना है।
जिले स्तर पर कुल प्राप्त प्रविष्टियों में से कम्प्यूटराईज लॉटरी द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। चयनित विजेताओं का सत्यापन नोडल अधिकारी द्वारा वेरिफायर के माध्यम से करवा कर विजेताओं की सूची वायुदूत एप में अपलोड की जायेगी।
इस कार्य के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं सहायक संचालक उद्यान श्री ए.के.राजपूत एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।