भौती एक घर में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर आग लगने से बच्चे व पशुओं को बचाया

दीपक गुप्ता पिछोर :-भौती में रहने वाले एक छोटे से परिवार के घर में  खाना बनाते समय आग लगने से फटा सिलेंडर जिससे घर हुआ तहस नेहस जानकारी के अनुसार  घर में गेस चूले पर बना रही थी खाना खाना बनाते समय गेस सिलेंडर में लगी आग  और बही पर खाट पर लेटा था बच्चा लेटे लेटे बच्चा मोबाइल चला रहा था जैसे ही आग लगने की पता चला तभी बहा से सब लोग भागने लगे और साथ ही साथ जानवरो को भी बचाने लगे बचाते समय ही  आग लगने से वह गेस सिलेंडर फट गया गेस सिलेंडर के फट ने से पूरा घर भिखर गया और बताया जा रहा है कि वह बो लोग 8-10 साल से बही रहते थे  घर  में रखा समन खाने का  गेहूं 25 बोरी फसल बोने के लिए मुंगफली 10 बोरी पानी की मोटर बच्चे की साइकिल और बच्चे का नया मोबाइल बीज खाद और साथ ही साथ 50हजार रुपए नगद जले और साथ ही साथ जेबर बगेरा भी जल गया है और थोड़ा  थोड़ा सा पशु भी जल चुके हैं आग लगने से फाय र बिग्रेड को भी कॉल किया लेकिन समय पर नहीं पहुंचा जब तक फाय र बिग्रेड पहुंचती तब तक तो गांव के ही लोगो के पानी के तीन टैंकरों से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जब तक आग को बुझाने में लगे रहे तब तक घर जल कर खाक हो चुका था