खरीदी केंद्र पर नहीं हो रही तुलाई किसान 8 दिन से हैं परेशान

 
किसानो ने कलेक्टर  को दिया ज्ञापन 

खाद विभाग द्वारा विभाग के अधिकारी नहीं दे सके जबाब लगे रहे दरवाजे खाद विभाग के किसान खड़े रहे बहार 

रजनी लिटोरिया दतिया:- जिला कलेक्ट्रेट में सोमबार किसानो के द्वारा गेहू खरीदी केंद्र पर तुलाई नहीं होने के कारण हो रहे नुक्सान के चलते कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया !जी बताना चाहेंगे की इस वक़्त दतिया कलेक्टर ने बारिश के चलते तुलाई बंद करा दी थी !लेकिन मौसम साफ है फिर भी तुलाई नहीं हुई प्रारंभ जिससे किसानो को हो रहे नुक्सान के चलते किसानो ने दिया ज्ञापन तो कलेक्टर ने फ़ूड विभाग में जाने को किसानो को कहा जब किसान  फ़ूड विभाग पहुंचे तो अधिकारी नहीं दे सके सकारात्मक जबाब ! खाद विभाग का रहा दरवाजा बंद का संबंधित अधिकारी नहीं आए निकलकर बाहर हो रहे हैं परेशान किसानो ने क्या कहा देखिये मीडिया से चर्चा करते हुए देखिए