नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने कोविड का वैक्सीन दिलाकर आम लोगों से भी वैक्सीन लेने का कियाअपील


 विश्वनाथ आनंद
  औरंगाबाद( बिहार)-  नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन कराया एवं कोविड-19 विरोधी टीकाकरण कराने के बाद उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर आम लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील करते हुए जागरूक किया! श्री आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है! लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें lकुछ लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं lऔर लोग इसके प्रति भ्रमित कर रहे हैंl इससे हम लोगों के बचने की जरूरत है! वैक्सीन उसी तरह कारगर है, जिस तरह से भगवान हनुमान ने संजीवनी बूटी लेकर आए थे! वैक्सीनेशन करवाने के प्रति लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आने की आवश्यकता  है ,तभी  इस महामारी से हम और हमारे परिवार सुरक्षित रह सकते हैं! सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों को हम सबको ईमानदारी पूर्वक पालन करने की जरूरत है! इस वक्त हम सभी को डरने की जरूरत नहीं है l अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखने की जरूरत है! अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की जरूरत है l