कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया करैरा और पिछोर का भ्रमण


शिवपुरी :- कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने करैरा और पिछोर का भ्रमण किया। कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए की गई तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने करैरा में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं देखीं। ग्राम पंचायत सिरसौद में क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम करैरा अंकुर रवि गुप्ता और जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी को क्वारंटाइन सेंटर में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने पिछोर विकासखंड पहुंचकर भौंती, उमरीकला, गणेशखेड़ा ग्राम में निरीक्षण किया और किल कोरोना अभियान का जायज़ा लिया। इस दौरान एसडीएम पिछोर राजन नाडिया, जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास सहित प्रशासन व पुलिस की टीम मौजूद रही।

उन्होंने अधिकारियों को क्वारंटाइन सेंटर में सभी व्यवस्थाएं करने और मरीज़ों को शिफ्ट करने को कहा है। लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की  समझाइश भी दी गयी। उन्होंने कहा कि मरीज़ों के लिए खानपान पेयजल आदि व्यवस्था दुरुस्त रहे। क्वारंटाइन सेंटर पर 24 घंटे कर्मचारी की ड्यूटी रहे, जिससे मरीज़ को कोई आवश्यकता होने पर वह बता सके।