खुशियों की दास्तां फूलमाला और तुलसी का पौधा देकर किया रवाना

शिवपुरी :-यह है ब्रजमोहन पाल जो कोविड को हराकर अब स्वस्थ हो गए हैं। कोविड पॉजिटिव आने के बाद इन्हें आइसोलेशन में रखा गया। यह करैरा में कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे, जहां इनकी बेहतर देखभाल की गई। इन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या भले ना हो लेकिन इनके संपर्क में आकर इनके परिवार के अन्य सदस्य और आसपास लोग संक्रमित ना हो इसलिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुए और आज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।
 आज बृजमोहन पाल के स्वस्थ होने पर उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया गया। तहसीलदार करैरा गौरीशंकर बैरवा ने कोविड केयर सेंटर से अपने घर जा रहे ब्रजमोहन पाल को फूलमाला और तुलसी का पौधा देकर उनके घर के लिए रवाना किया। ब्रजमोहन पाल ने भी सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराया जा सकता है। हमे नकारात्मक सोचकर डरना नहीं है। पूरी सावधानी रखना है। समय पर जांच कराना है और स्वयं को आइसोलेट करना है जिससे संक्रमण की चेन टूटेगी।