ग्रामीणों ने कहा टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित, सभी टीका जरूर लगवाएं


पिछोर की ग्राम पंचायत धौर्रा में हुआ टीकाकरण कैम्प का आयोजन
शिवपुरी 29 मई 2021/  कैबिनेट मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा जिले में कोविड को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा है। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जानकारी के अभाव में दूरदराज के क्षेत्रों में ग्रामीणजनों में कुछ भ्रांतियां हैं इसलिए उन्हें सही जानकारी दी जाए।
 उनके मार्गदर्शन में शनिवार को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट के तत्वाधान में जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत धौर्रा में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
वैक्सीनेशन कैंप में सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनाए गए और वेटिंग हेतु महिला व पुरुष को बैठने के लिए अलग अलग प्रतीक्षा कक्ष बनाए गए।
वैक्सीनेसन कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम राजन नाडिया ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र हमारा सुरक्षा कवच है, इसलिए वैक्सीन अवश्य लगवाऐं और मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अफवाहों से बचें। इस अवसर पर एसडीओपी देवेन्द्र कुशवाहा, जनपद सीईओ पुष्पेंद्र ब्यास, बीएमओ संजीव कुमार सांडेल्य, केरन सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष, सरपंच रामवती जाटव,सचिव अजब सिंह लोधी, रुस्तम सिंह लोधी (कार्यकर्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि उपस्थित रहे।

ग्रामीणों को प्रेरित करने सचिव का अनूठा प्रयास
ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेसन को लेकर लोगों में तरह तरह की अफवाहें और भ्रातियां थीं। इन्हें दूर करने के लिए धौर्रा सचिव अजब सिंह लोधी ने पहले अपनी पत्नी नीलम लोधी को वैक्सीन लगवाई और लोगों में विश्वास जाग्रत किया कि यह टीका सुरक्षित है। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई और कुल 51 लोगों को टीका लगा। महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी करते हुए टीका लगवाया।