मेरे लिए इंसानियत प्रथम अहमियत रखती है सेवा ही मानवता की पहचान है- निधि जैन जिला आबकारी अधिकारी

रजनी लिटोरिया दतिया:- जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन महामारी की इस घड़ी में  अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानव सेवा में भी  कार्य करती देखी जा रही है!
 जो सराहनीय एवं तारीफ एक काबिल है!
 उनकी इस कार्यशैली को लेकर जब मीडिया ने उनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया प्रशासनिक सेवा में भले अधिकारी हूं या बिजनेसमैन भी होती तब भी इंसानियत और मानवता  यह मेरे लिए सबसे पहले हे, महामारी के इस दौर में लोगों को टीकाकरण, मास्क,  सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं उन तक  हर संभव मदद पहुंचाएं मनुष्यता की पहचान! यू अगर देखा जाए तो इस वक्त हर अधिकारी कर्मचारी मीडिया के कैमरों में अपनी कार्यशैली को लेकर कैद है लेकिन जनता के बीच रहकर भी जिला आबकारी अधिकारी कैमरे के सामने नहीं आई! जब इस बात को लेकर मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया मानवता सेवा  दिखाकर नहीं की जाती!
 साथ ही जो मीडिया संस्थान आपदा की इस घड़ी में कार्य कर रहे अधिकारियों की छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं ऐसी पत्रकारिता का कोई स्वरूप नहीं है!