कोरोना संक्रमण काल में महानगर क्या, शहर क्या अब गांवों भी इसके चपेट में आ चुका है।


रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
जहानाबाद (बिहार)

कोरोना संक्रमण का खौफ भी लोगो को परेशान कर रहा है। सही जानकारी के अभाव में मानसिक रोग से भी ग्रसित हो रहे है। इन सब को ही देखते हुए सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर जो राष्ट्रीय स्तर की एक गैर सरकारी संस्था है ।
इस संस्था के  Jehanabad जिला के कोऑर्डिनेटर मो. महफूज अनवर द्वारा एक हेल्प डेस्क ..kako. प्रखंड के उत्तरसेरथु पंचायत के बेम्बई गांव एवं बारा के अलीनगर पाली में लगवाया गया । जिसका उदेश्य लोगो में बढ़ते कोरोना तथा ब्लैक फंगस के प्रति जागरूकता, बचाव, और बिहार सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन की जानकारी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मध्यम से एस बी एफ के वोलेंटियर द्वारा दिया जा रहा है।
 एस बी एफ  Jehanabad  Volianter -  Moon Paliwala, shamsahad Alam, Manish kumar, Bablu yadav, Randhir kumarके द्वारा  इस हेल्प डेस्क के माध्यम से कोरोना से संबंधित किट का वितरण, ऑक्सीजन सेचुरासन लेवल चेकिंग, शरीर का ताप मापन, हैंड एंड बॉडी सेनिटाइजेशन तथा मास्क, सैनिटाईजर जरूरत मंद लोगों के बीच  वितरण किया जा रहा है। 
साथ ही साथ लोगों से अपील किए की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस हेल्प डेस्क का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाएं । इस विषम परिस्थिति में भी समाज के कुछ लोग इस हेल्प डेस्क में अपना बहुमूल्य समय दे रहे हैं उसके लिए सभों का दिल से आभार। ..............