चक्रवाती तूफान 'यास' से हुए नुकसान का आकलन करें सरकार


रिपोर्ट :विनोद विरोधी

बाराचट्टी( गया)। सूबे में आए चक्रवाती तूफान व बारिश 'यास' से हुए नुकसान को राज्य सरकार आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा देने का काम करें ।राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने राज्य सरकार से उक्त मांग करते हुए कहा कि जिले में व्यापक पैमाने पर दलहनी फसल एवं सब्जियों की खेती को नुकसान हुआ है ।सहकारिता विभाग इसे बेमौसम बारिश में हुई क्षति का आकलन प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा कराएं एवं किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मंगा कर उन्हें समुचित मुआवजा का भुगतान किया जाए। वही मौके पर मौजूद दल के वरीय कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह भोक्ता ने कहा कि एक ओर कोरोना की दूसरी लहर से किसान उबर भी नहीं पाए थे कि इस बेमौसम बारिश में उनके आशाओं पर पानी फेर दिया गया है।