ग्रामीणों की शिकायत पर पीडीएफ जांच करने पहुंचे एसडीओ


 रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी( गया) कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाले मुफ्त अनाज में जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा कम अनाज देने की शिकायत की जांच करने को आज शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित बाराचट्टी के दिवनिया पंचायत के सोख्या गांव पहुंचे ।जहां जांच के क्रम में कई अनियमितता की शिकायत मिली है ।बताया गया है कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेता राधिका देवी मई एवं जून माह के अनाज का वितरण प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम के बजाय 8 किलोग्राम लाभुकों को दे रही है जिससे लाभुकों में भारी असंतोष व्याप्त है ।इसी के मद्देनजर स्थानीय लाभुकों ने  अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की थी। जिसकी स्थल जांच करने आज पहुंचे। हालांकि जांच के क्रम में क्या हुआ इसकी रिपोर्ट का कोई खुलासा नहीं किया गया है।