मुख्य रूप से कोविड टीकाकरण, कोविड जांच, टीकाकरण

 गया, 03 जून, 2021, *जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए मुख्य रूप से कोविड टीकाकरण, कोविड जांच, टीकाकरण हेतु माइकिंग कराने, शहरी क्षेत्रों में कचरा वाहन पर टीकाकरण हेतु माइकिंग कराने, जीविका द्वारा टीकाकरण हेतु मैसेज कैंपेन चलाने, जनप्रतिनिधियों एवं धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराने, फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर द्वारा कोविड की द्वितीय खुराक लेने, पंचायतो/गांव में मास्क का वितरण, अंचलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद का निराकरण, वर्षा को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में जल जमाव न होने तथा बड़े नालों की उड़ाही ससमय करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक निदेश दिए गए। 
                    जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह टीकाकरण एक्सप्रेस वाहन का पूरा पूरा सदुपयोग करें। साथ ही टीकाकरण कार्य मे तेजी लावें। जिला पदाधिकारी ने टीकाकरण कार्य में तेजी लाने हेतु जीविका दीदी के माध्यम से मैसेज कैंपेन चलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निदेश दिया कि स्वयं जीविका दीदी हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर शत प्रतिशत टीका का दोनों खुराक लेते हुए आम लोगों को टीकाकरण लेने हेतु प्रेरित करें।
                    उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य में सहयोग हेतु धर्मगुरुओं तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उनसे टीकाकरण में सहयोग हेतु अनुरोध करें। जिला पदाधिकारी ने जोर देकर कहा कि टीकाकरण एक्सप्रेस वाहन से सिर्फ टीकाकरण का कार्य करावें। जिस क्षेत्र के लिए जो वाहन निर्धारित है, उसे उसी क्षेत्र में चलावें, इसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने पुनः निदेश दिया है कि जो फ्रंट लाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण का दोनों खुराक नहीं लेंगे, उनका वेतन/मानदेय अवरुद्ध रहेगा। 
                    जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया कि सब्ज़ी मंडी, बस स्टैंड, फल दुकान, मार्किट क्षेत्र, साप्ताहिक हाट वाले स्थानों पर कोरोना का रैंडम जांच कराना सुनिश्चित करे। 
                    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मास्क का वितरण पर चर्चा करते हुए जिला पदाधिकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायतों एवं गांव में वितरण कार्य में तेजी लावें। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीविका के माध्यम से ही लगभग 80% मास्क प्राप्त करें, साथ ही मास्क संबंधित भुगतान भी ससमय करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि 10 जून तक जीविका के माध्यम से मास्क प्राप्त कर वितरण सुनिश्चित करें। 
                    उन्होंने निर्देश दिया है कि जिले के सभी महादलित टोला, सुअर पालन वाले क्षेत्रों में फोगिंग कराना सुनिश्चित करे तथा महादलित टोला को अच्छी तरह से सैनिटाइज करें ताकि एईएस/जेई के प्रकोप से बचा जा सके।  उन्होंने निदेश दिया है कि एईएस/जेई से संबंधित डीयू लिस्ट (लंबित सूची) इस सप्ताह भेजना सुनिश्चित करें ताकि छुटे हुए बच्चो का जेई का टीकाकरण कार्य ससमय प्रारम्भ किया जा सके। 
                     वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे 10 जून तक जीविका द्वारा तैयार मास्क आवश्यक्तानुसार पंचायतों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। 
                     जिला पदाधिकारी ने नगर निगम गया एवं नगर परिषद को निदेश दिया कि वर्षा में जलजमाव न हो, इसके लिए पूर्व से ही बड़े बड़े नालों की उड़ाही कर ले, ताकि वर्षा में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। जल जमाव होने पर पंप से जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। 
                     वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार द्वारा लॉकडाउन की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। उन्होंने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्ष को लॉकडाउन का सख्ती अनुपालन कराते हुए अनावश्यक वाहनो पर रोक लगाने का निदेश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र यथा बड़े बाजार, साप्ताहिक हाट, सब्जी मंडी इत्यादि में भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर/हेल्थ केयर वर्कर को निर्देश दिया कि आप सभी लोग, जिन्होंने अभी तक कोरोना से बचाव का टीका नहीं लिया है, वे अपना टीका अवश्य ले लें ताकि समाज में सकारात्मक संदेश लोगों के बीच जाए। यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपना टीका ससमय ले ले ताकि कोरोना के बचाव से आप और हम सुरक्षित रह सके। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष, सभी पुलिस जवान एवं संबंधित कर्मियों को निदेश दिया कि वे कोविड से बचाव का टीका अवश्य ले लें। 
                     जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया कि वे प्रत्येक शानिवार को भूमि विवाद से संबंधित 05-05 मामले लेकर क्षेत्र में जाए तथा भूमि संबंधी विवादों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। 
                    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक, डीआरडीए, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, डीपीएम जीविका, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/चिकित्सक उपस्थित थे।