खुशियों की दास्तां वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह


शिवपुरी :- ये हैं करैरा निवासी सागर गुप्ता, जो कल ही 18 वर्ष के हुये हैं और आज इन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर करैरा में आयोजित कैम्प में कोविड टीकाकरण करवाया और अन्य युवाओं को भी संदेश देते हुए कहा, टीकाकरण है जरूरी, इसलिए न करें देरी। कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवायें।
सागर ने बताया कि कोविड के प्रति वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है। हम सभी कोविड के प्रभाव को देख रहे हैं। ऐसे में सावधानी और बचाव दोनों जरूरी है। अभी 18 वर्ष से अधिक के लोगों को टीका लगाया जा रहा है जबकि उनकी उम्र 18 वर्ष नहीं थी। वह टीका लगवाने के लिए उत्सुक थे। वह 18 वर्ष के हो गए हैं। यह उनके जन्मदिन का तोहफा है और सभी को संदेश भी है।
 जब उन्हें जानकारी मिली कि यहां सरस्वती शिशु मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है तब उन्होंने यहां आकर वैक्सीन लगवाई क्योंकि वैक्सीन सभी की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। सागर का कहना है कि मैं सभी युवाओं को संदेश देना चाहता हूं कि वैक्सीन जरूर लगवाएं और सावधानी बरतें। हम सभी की जागरूकता से ही कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे।