वैक्सीनेशन के लिए दिखा उत्साह, 800 लोगों को लगा टीका

शिवपुरी, 03 जून 2021/ कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर करैरा एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता ने स्थानीय अधिकारियों- कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक पैमाने पर प्रचार- प्रसार कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया है। लोगों में वैक्सीनेशन के लिए उत्साह देखा जा सकता है। करैरा में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में गुरुवार को 800 लोगों को टीका लगा।
 विकासखंड करेरा में सात स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। बीआरसीसी कार्यालय पर दो सौ लोगों का वैक्सीनेशन संपन्न हुआ, जिनमें प्रमुख रूप से टैक्सी यूनियन, हेयर कटिंग सैलून, पेट्रोल पंप कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों का टीकाकरण कराया गया। वही गहोई धर्मशाला एवं सरस्वती शिशु मंदिर  पर सौ- सौ लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।
 इसके अतिरिक्त ग्राम सिरसौद व ग्राम अमोलपठा में सौ -सौ लोगों को, दिनारा के केएलजेड स्कूल एवं दिनारा गहोई धर्मशाला भवन में सौ- सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर करैरा टीकाकरण केंद्र पर कल ही 18 साल के पूरे होते ही सागर गुप्ता ने अपना वैक्सीनेशन कराया। जिससे लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए कि 18 वर्ष के सभी युवा अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।
 ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.बी.के.रावत ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण किया जा रहा है। सभी लोग अपने आधार कार्ड लेकर व भोजन करके वैक्सीनेशन सेंटर पर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त राजस्व विभाग, नगर पंचायत, शिक्षा विभाग व जनपद पंचायत, आजीविका मिशन के अधिकारी -कर्मचारियों तथा अनेक संगठनों द्वारा प्रचार -प्रसार कर वैक्सीनेशन कार्य कराया जा रहा है।
 गहोई धर्मशाला में टीकाकरण के पूर्व अधिकारियों व गहोई धर्मशाला के कार्यकर्ताओं द्वारा औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम अंकुर गुप्ता, तहसीलदार जी एस बेरवा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ बी के रावत, डॉ.देवेंद्र खरे, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह, सीएमओ के.के.शिवहरे, गहोई धर्मशाला के अध्यक्ष मनोज रेजा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, सुनील कोठारी, अवधेश गुप्ता तीतविलासी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।