मलेरिया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


 शिवपुरी, 03 जून 2021/ कोराना के मामलों से निपटने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब मलेरिया से लड़ने की तैयारी में जुट गया हैं। इस समय मौसम में बदलाव के कारण मलेरिया के मामले में भी वृद्धि हो सकती है इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
माह जून मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा द्वारा मलेरिया जागरूकता रथ को सीएमएचओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मलेरिया जागरूकता रथ जिले के विकासखंडो के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जन समुदाय को जागरूक करेगा। साथ ही मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम हेतु जानकारी भी देगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा के अलावा डॉ. लालजू शाक्य, श्री मुकेश गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।