दुकानदारों और ठेले वालों ने वैक्सीनेशन कराया और दूसरों को भी कर रहे हैं प्रेरित

 शिवपुरी, 04 जून 2021/ धीरे धीरे कोरोना केस कम हो गए हैं। अब वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिले में अभियान चलाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। विभिन्न समूह को चिन्हित कर वैक्सीन लगाई जा रही है।
कोलारस में दुकानदारों और ठेले वालों ने जागरूकता का परिचय देते हुए वैक्सीनेशन कराया है और जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है वह अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। दुकानों पर और सब्जी व फल के ठेलों पर तख्तियां लगाकर यह बता रहे हैं कि हमने व्यक्ति लगवा ली है। अब आप भी वैक्सीन लगवाएं। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
 कई जागरूक नागरिक स्वयं वैक्सीन लगवाने में रुचि ले रहे हैं तो वही दूरदराज के क्षेत्र में ग्रामों में कुछ भ्रांतियां भी हैं। उसके लिए प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व क्राइसिस समूह के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।