स्टाफ नर्स को आइसोलेशन वार्ड में किया पदस्थ

लशिवपुरी, 04 जून 2021/  विकासखण्ड करैरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा में जच्चा-बच्चा की स्टॉफ द्वारा मारपीट कर मृत्यु की खबर गत दिवस समाचार पत्र मेंं प्रकाशित हुई। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने मामले की जांच के लिए दल गठित किया। गठित जांच दल में सदस्य के रूप में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.एस.चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.संजय ऋषीश्वर, खण्डचिकित्सा अधिकारी नरवर डाॅ.आर.आर.माथुर, डीपीएचएनओ श्रीमती शोभना दर्पे को नियुक्त किया गया।
मामले की जांच उपरांत दल की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रा.स्वा.केन्द्र दिनारा की संविदा स्टाॅफ नर्स श्रीमती जयंती यादव को पदस्थापना स्थल जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के अधीन कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में पदस्थ किया गया है। साथ ही संविदा मैनुअल अनुसार कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक को भी लिखा गया है।