जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया टीकाकरण शिविर का आयोजन

शिवपुरी, 5 जून 2021/ कोरोना महामारी पर यदि विजय पाना है तो हमे सभी लोगों को वैक्सीन लगाना होगा। जन अभियान परिषद के वालंटियर एवं नवांकुर संस्थाए इस महामारी से लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। उक्त विचार अपर कलेक्टर शिवपुरी उमेश प्रकाश शुक्ला ने नवांकुर संस्था वैभव पर्यावरण वेलफेयर सोसायटी द्वारा गणेश कॉलोनी में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम में एसडीएम शिवपुरी अरविंद वाजपेयी, सीएमएचओ ए एल शर्मा, जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था वैभव पर्यावरण वेलफेयर सोसायटी द्वारा कोरोना वालंटियर के सहयोग से प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना पर विजय प्राप्त करने हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 लोगों को टीका लगाया गया एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के पूर्व एनआईसी सभागार में मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंकुर अभियान के शुभारंभ करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया गया जिसमें वालंटियर ने भी भाग लिया एवं अधिक से अधिक लोगो को पौधारोपण हेतु प्रेरित करने हेतु अभियान चलाने की जानकारी दी गयी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत कलेक्टर कार्यालय में जन अभियान परिषद के वालंटियर के साथ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत एच पी वर्मा, अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला, एसडीएम अरविंद वाजपेयी, जिला समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया, जनपद सीईओ गगन वाजपेई, संस्था सचिव वीरेंद्र शर्मा द्वारा पौधरोपण किया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी जन अभियान परिषद के वालंटियर को शुभकामनाएं देते हुए इस अभियान में भी जुटने का आहवान किया।  ब्लॉक समन्वयक शिवपुरी शिशुपाल सिंह जादौन द्वारा सभी उपस्थिति अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।