लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो दुकानें सील्ड
शिवपुरी, 5 जून 2021/ अनुविभाग पिछोर की दोनों तहसीलों में शिविरों के माध्यम से 18 बर्ष से अधिक उम्र के लोगो का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। शनिवार को एसडीएम राजन बी नाडिया ने पिछोर के गहोई धर्मशाला में फीता काटकर वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीएमओ संजीव सांडे, तहसीलदार नरेश चन्द्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।
भौंती में निरीक्षण के दौरान मार्केट में कुछ दुकाने खुली पाई गई जबकि सम्पूर्ण जिले में शनिवार रविवार को लॉक डाउन रहता है। एसडीएम राजन नाडिया ने तत्काल नरेश कुमार झा की बेल्डिंग की दुकान व रमाकांत अग्रवाल की कपड़े की दुकान को सील्ड करवा दिया और समझाइश दी। इसके पश्चात ग्राम पंचायत दुल्हई में वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया एवं उपस्थित जनसामान्य से वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। हमे सतर्क रहने की जरूरत है। इस वायरस से अगर हमें बचना है तो वैक्सीन आवश्य लगवाए। इस मौके पर नगर निरीक्षक पूनम सबिता भी उपस्थित रहीं।