कलेक्टर के निर्देश, कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर ध्यान दें अधिकारी

शिवपुरी, 5 जून 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभी कोरोना के केस कम हो गए हैं लेकिन किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना है जो पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देना है क्योंकि किसी मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्ति की जांच समय पर होगी तो संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा अन्यथा वह अन्य लोगों को संक्रमित करेंगे इसलिए सभी अधिकारी इस पर ध्यान दें।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि किल कोरोना अभियान भी जारी रहे। टीम द्वारा लोगों से संपर्क किया जाए और बच्चों की जानकारी भी ली जाये। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की जानकारी तैयार करें। बैठक में उन्होंने सभी अनुविभागों में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें। राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और व्यवस्थाएं देखें। आयुष्मान कार्ड के संबंध में निर्देश देते हुए कहा है सभी जनपद सीईओ सचिव और रोजगार सहायक को निर्देशित करें और पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।