इंदरगढ़ पुलिस ने 18 घंटे में दंपतियों के साथ हुई लूट के आरोपीओ कट्टे सहित किया गिरफ्तार

रजनी लिटोरिया दतिया :- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ,एसडीओपी उपेन्द्र दीक्षित के मार्गदर्शन में दतिया जिले में अपराधों की रोकथाम एवं चेकिंग के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है।इंदरगढ़ पुलिस टी आई वाई एस तोमर ने चेकिंग के दौरान दो युवकों संदिग्ध गतिविधियों पर तलाशी ली गई युवकों के पास देसी कट्टा दो कारतूस बरामद किए कड़ाई से पूछताछ की गई। 2 दिन पूर्व दंपतियों के साथ कट्टे की नोक पर एक लूट हुई थी आरोपी प्रवीण ने बताया मेरे 2 साथी एक धर्मेंद्र कुशवाहा एवं एक साथी द्वारा  लूट की गई थी पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के ₹1300 चांदी की पायल एवं प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई।एसडीओपी उपेन्द्र दीक्षित ने इंदरगढ़ थाने में पत्रकारों को बताया हमारी इंदरगढ़ पुलिस टीआई वाईएस तोमर एवं उनकी टीम द्वारा मात्र 18 घंटे में लूट का खुलासा किया गया है लूट के रुपए पायल प्रयुक्त गाड़ी आधार कार्ड एवं अन्य सामग्री जप्त कर ली गई है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजकर जेल भेज दिया गया है। 

कार्यवाही टीम  टीआई वाई एस तोमर, उप निरीक्षक अमित कोसारे, सहायक उप निरीक्षक कमल किशोर ,प्रधान आरक्षक इरशाद खान ,कामेश गौतम ,जय पाल गुर्जर ,उमेश अर्गल एवं अन्य टीम की महत्वपूर्ण कार्यवाही रही