रोको-टोको अभियान के तहत आदिवासी बस्तियों में क्षेत्रिय बोली में दिलाई शपथ

रोको-टोको अभियान के तहत आदिवासी बस्तियों में क्षेत्रिय बोली में दिलाई शपथ

 
 
 
शिवपुरी ब्रेकिंग न्यूज

शिवपुरी, 03 दिसम्बर 2020/ जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नागरिकों को सावधानी बरतने, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी जा रही है। इसी कड़ी में जनपद शिवपुरी के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में सहरिया भाईयों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मास्क एवं गमछा पहनने की उपयोगिता के बारे में उन्हीं की बोली में शपथ दिलाई गई।
इसी कड़ी में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री आर.एस.परिहार के निर्देशों के पालन में गत दिवस शा.आदिवासी बालक आश्रम डबिया के अधीक्षक श्री राहुल श्रीवास्तव द्वारा ग्राम डबिया, खुटेला, मोहम्मदपुर एवं बैवलपुर में रोको-टोको अभियान के अंतर्गत सहरिया भाईयों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मास्क एवं गमछा पहनने की उपयोगिता के बारे में उन्हीं की बोली में शपथ दिलाई गई। ग्राम की महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने और मास्क लगाने की सलाह दी गई।