टीकाकरण ही कोरोना की ढाल है, इस कार्य में MPCCI का सहयोग सराहनीय है: सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर

वैक्सीनेशन अभियान में चेम्बर ऑफ कॉमर्स का सहयोग ग्वालियर  के अंतिम व्यक्ति को वैक्सीन लगने तक अपेक्षित है: कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह
MPCCI में आयोजित किए जा रहे वैक्सीनेशन शिविर  के 50 दिवस पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर:- 14 जून म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) द्बारा विगत 6 अप्रैल से निरंतर आयोजित किए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर के आज 50वें दिवस पूर्ण होने पर वैक्सीनेटर्स का उत्साहवर्धन करने व उन्हें सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्वालियर पूर्व के विधायक-डॉ. सतीश सिकरवार सहित जिलाधीश-ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम ग्वालियर-श्री रिंकेश वैश्य, सीएमएचओ-डॉ. मनीष शर्मा, डीआईओ-डॉ. आर. के. गुप्ता, डॉ. अशोक खरे उपस्थित रहे
MPCCI अध्यक्ष-विजय गोयल द्बारा इस अवसर पर अतिथियों के सम्मान में स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारे द्बारा 6 अप्रैल को जब वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था तब लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर भ्रम था इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सांसद जी हमारे बीच पधारे थे और सर्वप्रथम मेरे द्बारा टीकाकरण कराया गया था 5-7 दिवस पश्‍चात् ही ग्वालियर में कोरोना महामारी का भयंकर रूप हम सबके सामने आया और अस्पतालों में मरीज तेजी से बढने लगे यहां तक ग्वालियर में बेड की संख्या, दवाएं व ऑक्सीजन आदि कमी होने लगी इस कोरोना महामारी में हमारे सांसद जी ने काफी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया चेम्बर के वैक्सीनेशन शिविर में हमारे पदाधिकारियों, कार्यकारिणी समिति सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इसी के परिणामस्वरूप आज 50 वें दिवस पर हम लगभग 22 हजार लोगों का वैक्सीनेशन कर चुके हैं कोरोना की तीसरी लहर की संभावना विशेषज्ञों द्बारा व्यक्त की जा रही है, इसलिए हम सभी स्वयं, अपने परिजन व अपने यहां कार्यरत लोगों को वैक्सीनेट करायें और मास्क को महामारी के खत्म होने तक अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकेंगे

कार्यक्रम का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि MPCCI ने ग्वालियर के अंतिम व्यक्ति को टीका लगने तक शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है इस कार्य में हमें जिलाधीश ग्वालियर, सीएमएचओ-डॉ. मनीष शर्मा का विशेष सहयोग मिल रहा है हमारे सांसद-श्री विवेक नारायण जी शेजलवकर जो कि हमारी संस्था के सदस्य हैं और 2019 में वे देश की संसद के सदस्य बने यह हमारे लिए गौरव की बात है और हम अपने सांसद जी कसौटी पर खरा उतरेंगे ऐसा हम विश्‍वास दिलाते हैं
जिलाधीश-ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रय सिंह ने कहा कि ग्वालियर की आबादी लगभग 16 लाख है और हम अब तक 5 लाख यानि एक तिहाई आबादी का टीकाकरण कर चुके हैं जुलाई तक हम 10 लाख लोगों को वैक्सीनेट कर लेंगे, ऐसा अनुमान है इस कार्य में MPCCI का पूर्ण सहयोग हमें मिल रहा और हम आशा करते हैं आगामी 6 माह तक यह शिविर चेम्बर भवन में जारी रहेगा
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे ग्वालियर पूर्व के विधायक-डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स से मेरा गहरा लगाव है आज टीकाकरण कार्य में जो मेहनत कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित कर, मैं गौरवान्वित हूं
सांसद-श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स को 50 वें दिन तक शिविर आयोजित करने के लिए साधुवाद देता हूं चेम्बर की पूरी टीम इसके लिए बधाई की पात्र है और चेम्बर इसमें आगे भी सक्रिय भूमिका निभायेगा मेरी ओर से इस पुनीत कार्य में चेम्बर को पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचाव में ढाल है और सभी को टीका लगने तक हमें मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है तभी हम इस महामारी पर विजय हासिल कर पायेंगे

इनका हुआ सम्मान: CMHO-डॉ. मनीष शर्मा, DIO-डॉ. आर. के. गुप्ता, डॉ. अशोक खरे, वैक्सीनेटर-कु. अनामिका, श्रीमती पूजा राजावत, श्रीमती निशा सेन, श्रीमती पूजा धाकड़, कु. सृष्टि राघव, कु. जिंसा, कु. रीना गर्ग, कु. सृष्टि भदौरिया, डाटा एंट्री ऑपरेट-नरेश सिंह कुशवाह को शॉल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया आभार-संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल द्बारा व्यक्त किया गया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित कार्यकारिणी समिति सदस्य व सदस्यगण उपस्थित रहे