कृषि विज्ञान केन्द्र की 29वीं वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति बैठक आयोजित

शिवपुरी, 16 जून 2021/ कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी की 29वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक ऑनलाइन माध्यम से 15 जून 2021 को आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिले के कृषि एवं संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधियों की सहभागिता सहित कुल 31 सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत में डाॅ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा केन्द्र की विगत 6 माह के कार्यों का प्रस्तुतीकरण एवं आगामी 6 माह के किये जाने वाले कार्यों की योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्ययोजना के और अधिक जिले के अनुकूल बनाये जाने हेतु सुझावों में उपसंचालक कृषि श्री यू.एस.तोमर द्वारा बीजोत्पादन कार्यक्रम में प्रमाणित एवं टी.एल. बीजों के उत्पादन का सुझाव दिया।
सहायक संचालक उद्यान श्री अशोक राजपूत द्वारा एक जिला एक उत्पादन अंतर्गत टमाटर की प्रसंस्करण अनुकूल प्रजातियों के प्रसार की बात कही गई। पूर्व संयुक्त संचालक पशुपालन विभाग डाॅ. रमेश श्रीवास्तव द्वारा चारा फसलों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए डेयरी उद्यम के लिए प्रशिक्षणों को आयोजित किये जाने का प्रस्ताव रखा।
कार्यक्रम के समीक्षक प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन डाॅ.आर.पी.शर्मा एवं वैज्ञानिक निदेशालय विस्तार प्रक्षेत्र प्रयोग परीक्षण डाॅ.वाय.डी. मिश्रा में सोयाबीन प्रजाति बदलाव करने तथा अनुपालन किए गए कार्याें के आंकड़े एवं की गई अनुपालन गतिविधि के छायाचित्र रखे जाने हेतु सुझाव भी दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक विस्तार सेवाएं रा.वि.सिं.कृ.वि.वि. ग्वालियर डेयरी इकाई डाॅ.एस.एन.उपाध्याय में साहीवाल गाय रखने एवं चारा प्रदर्शन इकाई को रोपण सामग्री अन्य केन्द्रों को प्रसारित कराने का निर्देश भी दिया। कार्यक्रम में आये सुझावों को समाहित कर सुदृढ़ कार्य योजना तैयार करने का आश्वासन देते हुए आभार वैज्ञानिक सस्य विज्ञान डाॅ. एम.के. भार्गव द्वारा किया गया। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही।