बच्चों के बीच सकारात्मकता को बढ़ाने ऑनलाईन आनंद सभा 18 जून को


शिवपुरी, 16 जून 2021/ राज्‍य आनंद संस्‍थान बच्‍चों के बीच सकारात्‍मकता को बढ़ाने तथा उनको मानवीय मूल्‍यों से परिचित कराने के उद्देश्‍य से ऑनलाईन ‘’आनंद सभा’’ का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बच्‍चों को कहानियों के माध्‍यम से जीवन में सकारात्‍मकता लाने के बारे में चर्चा की जाएगी तथा उनका मनोबल बढ़ाने के प्रयास किए जा सकेगे। ऑनलाईन ‘’आनंद सभा’’ का पहला सत्र 18 जून दिन शुक्रवार को सायं 04 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम हेतु राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा फेसबुक एवं यूट्यूब पर एक लिंक उपलब्‍ध करायी जाएगी।यह कार्यक्रम प्रत्‍येक शुक्रवार को सायं 04 से 05.30 बजे तक किया जाएगा। जिसमें अलग-अलग शिक्षकों एवं आनंदम सहयोगियो द्वारा बच्‍चों से चर्चा की जाएगी।  वेबेक्स का लिंक https://anandsansthanmp.webex.com/anandsansthanmp/j.php?MTID=mcb069be93bfc96112c10f5e7e786ab45 है।