बिहार सरकार के पूर्व मंत्री,  स्व० सहदेव प्र० यादव की 12वीं पुण्यतिथि, पैतृक ग्राम कमालपुर के सहदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में संपन्न

 विश्वनाथ आनंद टेकारी (गया )- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री  स्वर्गीय सहदेव प्रसाद यादव की 12 वीं पुण्य तिथि  पैतृक ग्राम कमालपुर के सहदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुलुकरानी देवी के द्वारा समाधि स्थल पर दीप जलाकर एवं आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित करते हुए नमन किया । तथा  स्वर्गीय यादव के पुत्र डॉ० गोपाल कृष्ण एवं बिरेन्द्र कुमार राय, पौत्र राजीव रंजन उर्फ रिक्की यादव, डॉ०प्रो० सुखदेव प्रसाद यादव, राजद नेता सुभाष यादव, 
कांग्रेस नेता सत्येन्द्र सिंह, हिमान्शु शेखर, प्रखण्ड अध्यक्ष विनोद शर्मा,
अवधेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, सरपंच प्रतिनिधि सरयू यादव, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा, पैक्स अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, देवेन्द्र शर्मा
बन्टी यादव, आनन्द यादव, सुधीर यादव, सौरव यादव, अरविन्द कुमार, राजेश कुमार रंजन उर्फ मन्टू यादव, अमन कुमार राय
विजय यादव, श्रीकान्त यादव, रामप्रवेश यादव द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पितकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । एवं प्रतिमा स्थल के पास वृद्ध गरीब अतिथियों को वस्त्र प्रदान किया गया। 
इसके उपरांत सभी सहदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में अतिथियों द्वारा स्व०सहदेव प्र०यादव की याद में एवं उनके नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। और बच्चों
 गरीबों के बीच मिठाईयां बांटी गई। ऐसे तो पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क दन्त-चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया एवं जरूरतमंदों को दवाइयां भी दी गई। तथा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया।  पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह  के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। डॉ० गोपाल कृष्ण ने पिता स्वर्गीय सहदेव प्रसाद यादव  के जीवनी पर  विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि उनको जानने वाले सभी लोग कहते हैं, ऐसे नेता विरले ही पैदा लेते हैं, जो शख्स जनता के लिए दिन-रात अनवरत सेवा में लगे रहते थे। वे सादगी के प्रतिमूर्ति एवं एक ईमानदार जन नेता थे। मैं उनसे ही प्रेरणा लेकर उनके पद-चिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों को आगे बढ़ाने में हमेशा प्रयासरत हूँ। वही युवा राजद नेता सुभाष यादव  ने कहा कि सहदेव प्रसाद यादव  जन जन के नेता विपरीत सामाजिक परिस्थितियों एवम ग्रामीण तथा कमजोर पृष्ठभूमि से होने के बावजूद एक छोटे से गांव से निकल कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए तथा सामाजिक न्याय के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले माटी के लाल थे। उनका जीवन संघर्ष हम नौजवानों के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।
सचिदानंद शर्मा  ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनसेवा में तत्त्पर रहकर सड़कों, पुलिया, नहर में पानी का हमेशा ख्याल रखते थे। डॉ०प्रो०सुखदेव यादव  ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने कई विद्यालय, महाविद्यालय खोलवाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।