टीकाकरण के दौरान दिखा हिन्दू-बौद्ध समागम का अद्भुत दृश्य

रिपोर्टः डीके पंडित गयाबिहार  जिला प्रशासन के सहायता से सेवा भारती गया एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा दोमुहान बोधगया स्थित होटल डेल्टा में कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया। गया के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० विनोद कु० सिंह, जीवक अस्पताल के निदेशक दीनानाथ भंते, बोधगया के नगर संघचालक सह होटल डेल्टा के निदेशक संजय सिंह, सह प्रांत प्रचारक श्री उमेश रंजन, विधार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, भोला मिश्रा, सेवा भारती के जिला संयोजक राहुल दत्ता ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किए। उद्घाटन के पश्चात् कार्यकर्ताओं एवं टीका लेने के लिए आए लोगों को जागरूक करते हुए, कोविड-19 एवं टीका संबंधित महत्वपूर्ण बातें डाॅ० विनोद कुमार के द्वारा बताया गया। आज के टीकाकरण में खराब मौसम के बीच भी लोगों में उत्साह देखा गया। झमाझम होती वर्षा के दौरान भी लोग टीका लेने के लिए आते रहें। खबर लिखे जाने तक 462 लोगों को टीका दिया जा चुका था और आगे टीकाकरण जारी है। टीकाकरण के दौरान हिंदू-बौद्ध समागम का भी एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जिसमें अनेकों विदेशी बौद्ध भिक्षु भी टीका लेने आए। इस अभियान के दौरान करीब 80 से ज्यादा बौद्ध भिक्षु-भिक्षुणी तथा विदेशी बौद्ध भिक्षुओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। जिसमें समाजिक दूरी का‌ ध्यान रखते हुए पुछताछ केन्द्र, पंजीकरण केंद्र, टीका केन्द्र एवं टीका लेने के बाद प्रतीक्षा केन्द्र बनाया गया था। तथा सभी को कोविड-19 सम्बंधित जारी सरकारी दिशा-निर्देशों के पालन हेतु बताया जा रहा था। इस टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन में डॉ० मनीष प्रजापत, प्रभात कुमार, अजय कुमार, विवेक सिंह, दीपक कुमार, पवन मिश्रा, सचिन कुमार, विवेक पांडेय, मंतोष सुमन, विवेक कुमार, सोनल कुमार, श्रवण कुमार, राजेश छोटी एवं अन्य कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही है।