Khaniyadhana News मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Mukesh Prajapati खनियांधाना :- मच्छर जनित बीमारियों (मलेरिया / डेंगू / चिकिनगुनियां) के नियंत्रण की दिशा में प्रति वर्ष जून माह, मलेरिया माह के रूप में 30 जून तक मनाया जाता है, जिसके चलते आज दिनांक 17 जून 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डा. ए एल शर्मा एवं बीएमओ डॉ अरुण झस्या ने खनियाधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मलेरिया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य एवं एम टी एस जगदीश सिंह तोमर , एल टी राधेमोहन सोनी के साथ विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं एवं फेमिली हेल्थ इंडिया की एम्बेड के सदस्य विवेक,चंदन , हरगोविंद ,केशव , विजय उपस्थित रहे जून माह / मलेरिया माह की शुरुआत पर जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य ने बताया कि कोई भी मादा मच्छर, खुले व स्थिर पानी में अंडे देती है इसलिए वर्षात के दिनों में जगह जगह पानी भरने के कारण मच्छरों की संख्या अथवा पैदाइश बढ़ती है जिससे मच्छर जनित बीमारियों जैसे – मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया आदि का के कारण इनसे होने वाली बीमारियों जिले में मच्छर इसलिए खतरा भी बढ़ता है इसलिए इस जून माह के दौरान मलेरिया विभाग व फेमिली हेल्थ इंडिया की एम्बेड टीम के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा चयनित 109 गांव में विशेष जागरूकता अभियान कविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चलाया जावेगा इस दौरान मलेरिया रथ के साथ घूम कर बुखार से पीड़ित मरीजों की निःशुल्क खून की जाँच एवं उपचार, लार्वा सर्वे एवं विनिष्टीकरण, हस्ताक्षर अभियान, आंगनवाडी एवं स्वास्थ्य केन्दों पर वेनर पोस्टर लगाना, पेम्फलेट वितरण, प्रदर्शनी, चौपाल व सामाजिक जुड़ाव कार्यशाला आदि गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जावेगा व डेंगू – मलेरिया से सुरक्षा व सावधानियों के प्रसार हेतु एम्बेड टीम द्वारा घर घर भ्रमण कर लोगों के समक्ष मच्छर के लार्वा का प्रदर्शन कर मच्छर से व डेंगू – मलेरिया से बचाव हेतु नियमित नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करने, जल भराव को रोकने, पानी के बर्तन, कूलर, टंकी, ड्रम आदि को नियमित रूप से हर तीसरे – चौथे दिन साफ़ करने, घरों से टायर, टूटे फूटे खेलौने / कबाड़ हटाने तथा सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा कर व्यवहार परिवर्तन की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं |