ग्राम पंचायत टोडा पिछोर सेल्समैन ने 2 माह का राशन डकारा

ग्राम पंचायत टोडा पिछोर सेल्समैन ने 2 माह का राशन डकारा


करेरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टोडा़ पिछोर मैं शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर ना कोई रेट का बोर्ड लगा हुआ है और ग्राम वासियों का कहना है कि 2 माह का राशन नहीं बांटा  सेल्समेन ने और हमसे फिंगर लगवा कर रसीद निकाल ली और हमको रसीद नहीं दी। और सैल्समेन हमसे कहते हैं कि आपको राशन मिल जाएगा। लेकिन अगर आप रसीद लोगे तो राशन नहीं दिया जायेगा और कुछ गिने-चुने आदमियों को राशन दे देते हैं जिससे हम गरीबों को दो दो महा से राशन नहीं दिया गया सेल्समैन  से फोन पर बात की तो सेल्समैन ने  बताया की मैं वहां से हट गया हूं और वर्तमान में सेल्समैन वही है लेकिन फोन पर बताया जा रहा है कि मैं वहां से हट चुका हूं फ़ूड अधिकारी  से बात की तो उन्होंने बताया कि सेल्समैन बोही है  वो अभी नहीं हटा है ऐसे कैसे हट जाएगा जब हम हटाएंगे तभी तो हटेगा और वह सेल्समैन गरीब लोगों  का 2 माह का राशन डकार गया जिसमें गांव वालों को  6 दिन से बार-बार बुलाता है और राशन नहीं देता और गांव वालों का कहना है कि हर  महीने  ऐसा ही होता है और ग्राम की महिलाएं 2 महीने पुरानी पर्ची लाए बैठी हैं लेकिन उनको राशन नहीं दिया गया सेल्समैन कहता है की ऊपर से ही कम आया है इधर गरीब लोगों के फिंगर लगबाकर पर्ची निकाल लेता है और राशन हड़प जाता है जिससे लोग महीनों से भटक रहे हैं और उनको राशन नहीं मिल पा रहा है

 राजेश कुमार करें