सड़क दुर्घटना में ब्लॉक कर्मचारी की हुयी मौत      

 अजय कुमार पाण्डेय नालंदा:  बिहार )  नालंदा जिला अंतर्गत बिहार शरीफ में कार्यरत ब्लॉक कर्मचारी सुनील कुमार पप्पू की सड़क दुर्घटना में आज बुधवार दिनांक - 16 जून 2021 को मौत हो गई! समाचार प्रेषण पूर्व मृतक के संबंध में वर्तमान बोधगया निवासी पत्रकार दिनेश कुमार पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मेरा भतीजा ही लगता है! जो बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली मोराटाल गांव निवासी है! जो अपनी मेहनत के बदौलत विकलांग होते हुए भी एम0सी0ए0 की डिग्री  प्राप्त कर नालंदा जिला अंतर्गत बिहारशरीफ ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था! जो ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद अपना स्कूटी से किराए के मकान में वापस लौट रहा था! इसी बीच अचानक अज्ञात ट्रक चालक ने  स्कूटी में टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया! बोधगया निवासी पत्रकार सह मृतक के चाचा दिनेश कुमार पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि घटित घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ईलाज हेतु बिहारशरीफ अस्पताल भी लेकर गए थे! जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया! इसके अलावे‌ मृतक के चाचा सह पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भतीजा का उम्र महज 32 - 33 वर्ष ही हो रहा था! जो बिहारशरीफ में अकेला ही रहता था! चाचा सह पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तो जो भी होना होगा! गया पहुंचने के बाद ही विष्णुपद मे मेरा भतीजा का अंतिम संस्कार किया जाएगा! वर्तमान तो अभी पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है! इसके अलावे पत्रकार ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि हाल ही में विगत 25 मई 2021 को मेरा छोटा चाचा जी का भी देहांत हो गया था! जिनका हाल ही में 5 जून 2021 को अंतिम श्राद्धकर्म भी अपना पैतृक आवास मोराटाल में ही किया गया, और अभी तो एक माह भी नहीं गुजरा है कि मेरा भतीजा का भी सड़क दुर्घटना में ही आज मौत हो गया! जो काफी ही दुखद घटना है!