रूढ़िवादी परंपरा को नकार मानववादी विवाह समारोह का आयोजन

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी बाराचट्टी (गया)। मानववादी संगठन अर्जक संघ के तत्वावधान में स्थानीय बाराचट्टी प्रखंड के देवरी डुमरी गांव में रूढ़िवादी परंपराओं को नकारते हुए मानववादी विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जाने-माने शिक्षक शिवनारायण यादव की पुत्री मनीषा कुमारी की शादी जिले के मोहनपुर प्रखंड के सीमरवार गांव निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र नंद किशोर कुमार के साथ संपन्न कराया गया ।स्थानीय पंचायत के मुखिया जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित मानववादी विवाह समारोह का उद्घाटन अर्जक संघ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गया कॉलेज गया के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रामकृष्णा प्रसाद यादव ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि मनुवादी व्यवस्था पर आधारित विषमता मूलक संस्कृति को नकार कर मानववादी संस्कृति अपनाने पर समाज और देश का उत्थान संभव है ।उन्होंने कहा कि अर्जक संघ लंबे अरसे से मानववादी मूल्यों की स्थापना के लिए कृत संकल्प है तथा प्रत्येक वर्ष रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर सैकड़ों मानववादी शादियॉ संपन्न कराई जा रही है ।इस अवसर पर संघ के जिला मंत्री सह पत्रकार विनोद विरोधी ने वर-वधू को प्रति ज्ञापन कराया तथा वर-वधू द्वारा एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर शादी संपन्न करवाया गया ।इस मौके पर उपस्थित अनेक गणमान्य लोगों ने वर-वधू को उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की। इनमें प्रमुख लोगों में शिक्षक रामवृक्ष यादव, श्याम बिहारी  यादव, शिवनंदन यादव, रूपा कुमारी, डॉ अजय कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे ।इस अवसर पर औरंगाबाद ओबरा के युगेश अर्जक के नेतृत्व में जाग्रति टीम के कलाकारों ने मानववादी वैवाहिक गीतों के माध्यम से समारोह के समाँ को बांधे रखा।