कोविड, पोस्ट कोविड और उच्च रक्त शर्करा वाले व्यक्तियों के उपचार के लिये विशेष क्लीनिक 21 जून से

शिवपुरी, 17 जून 2021/ कोविड, पोस्ट कोविड और उच्च रक्त शर्करा वाले व्यक्तियों के उपचार के लिये शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय और आयुष मंत्रालय की इकाई केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद 21 जून से एक विशेष क्लीनिक शुरू करने जा रहा है। इस क्लीनिक के लिए पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार की जाएगी। पंजीकरण के लिये मोबाइल नंबर 8770080920 पर सुबह 11 से 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। क्लीनिक का संचालन 24 जून से किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए www.ghmcbhopalayush.net  वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य और मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एस.के. मिश्रा ने बताया कि 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' 21 जून के उपलक्ष्य में सुबह 8.15 से 9.15 बजे तक, महाविद्यालय के विद्यार्थियों, कर्मचारियों और योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले चयनित श्लोकों के उच्चारण के साथ ऑनलाइन कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) का अभ्यास किया जायेगा। इसका प्रसारण फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ccryn.ghmchbhopal  पर किया जाएगा। ऑनलाइन कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) का अभ्यास सत्र 14 से 19 मई तक सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।