माधव रुद्रानी सेवा फाउंडेशन वृद्ध जनो की सहायता के लिए आगे आई. कहा की कोरोना काल मे बेघर लाचार वृद्ध जनो को निशुल्क रहने व खाने की व्यवस्था


रिपोर्टः डीके पंडित गया बिहार--  कोरोना महामारी से बेघर हुए लचार व  असहाय लोगो के सहायता के श्री माधव रुद्रानी सेवा फाउंडेशन आगे आई है l इसे लेकर शहर के अशोक विहार कोलनी इस्थित फाउंडेशन के कार्यालय मे बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता संस्था के संचालक सह निर्देशक शिव शंकर प्रियदर्शी ने की संस्था के उप निर्देशक रेखा पाठक ने कहा की ये सौभाग्य की बात है की आने बाले समय मे यह संस्था विश्व मे नाम रौशन करेगी l
इस बैठक में फाउंडेशन के कार्यो के लिए पदाधिकारी की नियुक्ति भी की गई इस बैठक मे कई पदों पर विचार विमर्श कर नियुक्त किया गया l
माधव रुद्रानी सेवा फाउंडेशन के संचालक शिव शंकर प्रियेदर्शी ने कहा की वृद्ध जनो के लिए यहा निशुल्क  रहने का व्यवस्था खाने की भी  व्यवस्था की गई l
कोरोना काल मे मे कितने लोग घर से बेघर हो गए कितने लोग के परिजनों को  मृत्यु हो गई ऐसे मे यह संस्था के सदस्यों ने काफी मदद भी किया और निर्णय लिया की
फाउंडेशन के द्वारा अशोक विहार कोलनी मे दो मंजिला इमारत यहा व्यवस्था की गई है l जो भी लाचार असहाय वृद्ध यहा आकर सेवा करने का मौका देने का काम करेंगे वही संस्था के संचालक ने कहा की आज हमारे संस्था के विकाश के लिए संतोष कुमार सिंहा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की मै अपने माता पिता के  प्रनेना से उन्होंने भूमि को दान करने का निर्णय लिया और उन्होंने कहा की हमारे पास जो भी जमीन है उसमे से कुछ हिस्सा श्री माधव रुद्रानी सेवा फॉउडेशन को समर्पित करने का निर्णय लिया l
इस अवसर पर शिव शंकर प्रियेदर्शी ने कहा की आज जिस तरह से संतोष कुमार सिंहा ने भूमि दान करने का निर्णय लिया यह सौभाग्य की बात है हमलोग यह प्रयाश कर रहे है की आज के समय   मे माता पिता का सेवा ही  परम कर्तव्य हैं