एस0एस0 कॉलेज, जहानाबाद में सातवें विश्व योग दिवस के पावन मौके पर योग शिविर का किया गया आयोजन    

 अजय कुमार पाण्डेय जहानाबाद: ( बिहार ) मानवीय जीवन के दिव्य रूपांतरण हेतु योग मूल मंत्र है। इसी सकारात्मक संदेश को लेकर एस०एस० कॉलेज, जहानाबाद में आज सोमवार दिनांक - 21जून 2021 को सातवें विश्व योग दिवस के पावन अवसर पर कॉलेज के एन0एस0एस0 इंकाई के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ0 सुधीर कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कॉलेज में योग शिविर को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्र ने कहा कि शरीर, हृदय एवं मन की एकाग्र साधना का नाम ही योग है, तथा यह हमें शारीरिक व मानसिक रूप से भी सबल बनाता है।  प्राचार्य डॉक्टर मिश्र ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में योग की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। पतंजलि योग पीठ से जुड़े राकेश ने भी इस योग शिविर में भाग ले रहे महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को अनेकों प्रकार की योगाभ्यास.कराया! साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों को योग को उनके दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने हेतु भी प्रेरितकिया।इस अवसर पर कॉलेज के बर्सर डॉ0 श्रीनाथ शर्मा, एन0एस0.एस0 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो0 कृष्णानंद, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विनोद राय , मो0 हाफिज इमरान, मोतीलाल, विवेक मोहन सहित कॉलेज के अन्य शैक्षणिक एवं गैर - शैक्षणिक सदस्य भी शामिल हुए। जिसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कॉलेज के मीडिया समन्वयक नीरज कुमार ने भी द