कोरोना टीका  महाअभियान कार्यक्रम 6 करोड वयस्कों का 6 माह में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक


रिपोर्टः
डीके पंडित
गयाबिहार

 कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कोरोना टीका  महाअभियान कार्यक्रम 6 करोड वयस्कों का 6 माह में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा का टीका लेने की अपील किया। माननीय मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कुछ कम होने से लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह ना हो जाए। लोगों को बिल्कुल सचेत एवं सजग रहते हुए कोरोना का टीका लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों/ वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना का तीसरा लहर भी संभावित है, जिसे देखते हुए टीकाकरण अत्यावश्यक हो गया है। टीका का दोनों डोज़ लेने से ही अपेक्षित बचाव होगा। 
    माननीय मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के इलाज, बचाव एवं सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मी पूरे मन से इस कार्य में लगे हैं, जिसके लिए मैं धन्यवाद एवं बधाई देता हूं। साथ ही उन्होंने अन्य सभी संबंधित विभागों, जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा में सहयोग दिया है, उन्हें भी धन्यवाद दिया। उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों, जीविका दीदियों सहित अन्य संगठनों से अनुरोध किया कि वे क्षेत्र में जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आज 9 to 9 (प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक) टीकाकरण का शुभारंभ सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में किया गया है ताकि लोग अपनी सुविधा अनुसार टीका ले सके। उन्होंने 18 प्लस 45 प्लस तथा इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका उपलब्ध कराने तथा कोरोना से बचाव संबंधी सहयोग देने हेतु केंद्र सरकार के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। 
   माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी बाढ़ के समय में भी सहयोग करने वाले लोगों, संगठनो तथा पीड़ित व्यक्तियों को कोरोना जांच कराई गई है। पॉजिटिव केस आने वाले व्यक्तियों को अलग रखा जा रहा है ताकि संक्रमण का फैलाव ना हो सके। साथ ही लोगों को टीका भी लगाया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जांच एवं टीका दोनों बहुत जरूरी है, जिसे राज्य वासियों को समझना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, जीविका, संगठनों को निर्देश दिया कि वह ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में समझावे तथा टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। जब 18 प्लस से लेकर ऊपर के आयु वर्ग के लोग शत-प्रतिशत कोरोना का टीका लेंगे तभी हम कोरोना पर विजय पा सकेंगे। हमें जागरूक, सजग एवं सचेत रहकर कोरोना संक्रमण का सामना करना होगा।
   माननीय मुख्यमंत्री के टीकाकरण महा अभियान कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के लोगों को संदेश का सीधा प्रसारण प्रमंडल स्तर, जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर किया गया।
   गया जिला अंतर्गत जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा, वरीय उप समाहर्तागण, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।