वैक्सीन सेंटर एवं बायोमेडिकल वेस्ट के संबंध में अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण


शिवपुरी, 22 जून 2021/ म.प्र.शासन के निर्देशानुसार 21 जून से 30 जून 2021 तक दस लाख वैक्सीन लगाया जाना है। वैक्सीन सेंटर एवं बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के संबंध में गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल. शर्मा के साथ क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुना के केमिस्ट श्री के.एस.राठौर द्वारा टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया गया ।
अधिकारियों द्वारा वैक्सीन टीकाकरण में उपयोग होने वाली वैक्सीन, निडिल, काटन, सिरींज, आदि के उपयोग होने उपरांत जैवचिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत संग्रहण एवं डिस्पोजल के संबंध में चर्चा कर पालन कराने का अनुरोध किया गया। कार्यालय द्वारा फोकल सेंटरों से जैवचिकित्सा अपशिष्ट संबंधी जानकारी संग्रहित कर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुना भेजने हेतु डॉ.एन.एस.चैहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में 23 फोकल सेंटर हैं।