हमे लोगो के भ्रम को तोड़ना है और सही जानकारी देना है- एसडीएम


शिवपुरी, 22 जून 2021/ अभी वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है।  इस कार्य के लिए प्रशासन की टीम के साथ  स्वसहायता समूहों को भी जोड़ा गया है। मंगलवार को पिछोर एसडीएम श्री राजन बी नाडिआ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपर बाईजर, बीएसी, सीएसी की बैठक की ली।
श्री नाडिआ ने बैठक में सभी को निर्देश दिए कि हमें वेक्सीन हर व्यक्ति को लगवाना है उसके लिए हर सम्भव प्रयास किये जाए। हमें लोगो के भ्रम को तोड़ना है और सही जानकारी देना है।
उन्होंने कहा कि ग्राम गजोरा मे शाम 7 बजे तक 100 लोगो ने वेक्सीन लगवाई। इस दौरान गांव में जानकारी मिली कि बुजुर्ग महिला सीता बाई जाटव का देहांत होने से संख्या कम हुई है। जब परिवार के सदस्यो को समझाने पर उस परिवार के सदस्य के पी जाटव, सुनील, अशोक आदि वेक्सीन लगवाने आए तो उन्हे देखकर अन्य लोगो ने भी वेक्सीन लगवाई, तब 150 तक लक्ष्य प्राप्त हुआ। इसी प्रकार आप सभी ग्रामीणों से संपर्क करें और उन्हें समझाएं।  
 बुधबार को शहरी क्षेत्र मे 7 केन्द्र बनाए गए। जिनमें नगर परिषद, आँगनबाड़ी केंद्र संकट मोचन, फुटेरा स्कूल, सरस्वती ज्ञान मन्दिर आदर्श कॉलोनी, आशीर्वाद पब्लिक स्कूल राजा महादेव, आंगनवाड़ी केन्द्रों बरबटपुरा, आँगनबाड़ी केंद्र दिमान्जू कॉलोनी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र मे 14 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें पुरेनी, विजयपुर(गणेशखेडा), वीरा, गुरुकुदवाया, केमखेडा, गणेश खेडा, खोड़, धोर्रा, बाचरोन, उदयपुरा, पिपारा, ढला, सलैया, भयावन सेंटरो पर वेक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें भी लक्ष्य अनुसार वैक्सीनेशन हो इसके लिए तीन लगातार काम में लग जाए