*सचिव एवं रोजगार सहायक की मिलीभगत से ग्राम पंचायत बनखेड़ा में करोड़ों रुपए का घोटाला*


रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बनखेड़ा प्रधानमंत्री आवास योजना पर 20 हजार रुपए की मांग करते हैं और वसूली भी करते हैं

सचिव और रोजगार सहायक द्वारा शिकायत करने पर ग्रामीणों को धमकाया जाता है अगर की शिकायत तो नहीं मिलेगा कोई भी सरकारी कार्य लाभ

शिवपुरी :-  खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बनखेड़ा के सहायक सेक्रेटरी जितेंद्र पाल एवं सचिव कैलाश लोधी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एबं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के नाम पर  गरीब परिवारों से हजारों रुपए लेने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार मामला जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत बनखेड़ा का है यहां के सहायक सेक्रेटरी जितेंद्र पाल और सचिव कैलाश लोधी द्वारा  लोगों से 10 हजार रुपए प्रति आवास पर लिए गए हैं यहां सरकार गरीब लोगों की सहायता कर रही है वही ग्राम पंचायतों में बैठे सरपंच सेक्रेटरी पूरा पैसा डकार रहे हैं इतना ही नहीं रोजगार सहायक और सेक्रेटरी द्वारा अगर ग्रामीण शिकायत के लिए भी जाते हैं तो सेक्रेटरी द्वारालोगों को धमकाया जाता है कि आपका कोई भी कार्य नहीं कराया जाएगा अगर शिकायत की गई तो वही असहाय परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू कर रखी है जिससे जरूर मंद लोगों को आवास मिल सके लेकिन ग्राम पंचायतों में असहाय लोग योजना में आवेदन तो कर रहे हैं लेकिन आवास नहीं मिल पा रहा आवास मिले तो भी उसमें से आधा हिस्सा रोजगार सहायक और सेक्रेटरी को ही चाहिए अब देखना यही है प्रशासनिक अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।