अवैध शराब कच्ची प्रकाश नगर कंजर डेरा पर कोतवाली, सिविल लाइन, चिरूला,धीरपुरा पुलिस ने मारा छापा, लाखों की शराब जप्त कर नष्ट की

अवैध शराब कच्ची प्रकाश नगर कंजर डेरा पर कोतवाली, सिविल लाइन, चिरूला,धीरपुरा पुलिस ने मारा छापा, लाखों की शराब जप्त कर नष्ट की
--------------------------------------------------------
रजनी लिटोरिया दतिया:- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के निर्देशन में सिविल लाइन, कोतवाली, चिरूला, धीरपुर थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले प्रकाश नगर कंजर डेरा पर मार छापा लगने से मचा हड़कंप। चार थानों की पुलिस ने टीम को मौके से भारी मात्रा में जमीन में गड़ी मिली कच्ची शराब, लहान व शराब बनाने का सामान मिला कंजर डेरा पर बड़े स्तर से चल रहा था शराब बनाने का कारोबार। वही पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश के दौरान जेसीबी मशीन से कराई खुदाई।जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रमों में मिली लाखों रुपए की अवैध कच्ची शराब। कंजर डेरा से मौके पर तीन हजार लीटर अवैध कच्ची शराब और दो हजार लीटर लहान समाग्री जप्त कर नष्ट की। अवैध कच्ची शराब की कीमत लगभग तीन लाख है।इस एसडीओपी सुमित अग्रवाल, सिविल लाइन टीआई राकेश साहू, धीरपुरा थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला, चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सिविल पुलिस टीम की कार्यवाही।