डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पूण्य तिथि की पूर्व संध्या पर एक संगोष्ठी का आयोजन


रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार

 भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ पर भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पूण्य तिथि की पूर्व संध्या पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
   उक्त संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। अपने छोटे से कार्यकाल में हिन्दूस्तान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया था।एक संविधान,एक निशान और एक प्रधान का नारा दिया था।उस समय में कश्मीर जाने के लिए परमिट की आवश्यकता होती थी। परमिट व्यवस्था का विरोध करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर की यात्रा किया था।परमिट व्यवस्था के विरोध करने के कारण इन्हें जम्मू कश्मीर के जेल में बंद कर कड़ी सजा दी गई।सजा के कारण ही जेल के सलाखों में साजिश के तहत उन्हें अपने जान को बलिदान करना पड़ा। आज डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्टभक्ति के विचारधारा को सहस्र अपनाकर धारा 370समाप्त कर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में एक संविधान,एक निशान और एक प्रधान के नारा को चरितार्थ करने का काम किया है। हमलोग देशवासियों को ऐसे विचार धारा अपनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी पर गर्व होता है।