बिहार के 25 जिला में पेट्रोल का दाम 100/लीटर के पार, डीजल भी उसके करीब पहुंचने को बेताब, जनता त्राहिमामः कांग्रेस 

रिपोर्टःडीके पंडित
पटना अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व वार्ड पार्षद शशि किशोर शिशु, अशोक सिंह, युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी,सकलदेव चंद्रवंशी,
अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान, मो अजहरुद्दीन, आदि ने गया शहर में साईकिल से पार्टी की झंडा एवम् तख्तियां लेकर वृहद आंदोलन में जनभागीदारी हेतु जनजागरण अभियान शुरू करते हुए कहा कि जून माह में अभी तक तेरह बार पेट्रोल , डीजल का दाम बढ़ने से पेट्रोल सूबे के 25 जिला में 100₹/लीटर  के पार कर गया है, तथा डीजल भी इसके करीब पहुंचने वाला है, जिससे आमजन त्राहि, त्राहि कर रहे हैं, सभी चीजों की महंगाई आसमान छू रही है।
       नेताओ ने कहा की पेट्रोल, डीजल पर से यदि केंद्र एवम् राज्य सरकार के टैक्सो को हटा कर उनके मूल्य को देखा जाए, तो पेट्रोल 27₹/लीटर एवम् डीजल 23₹/ लीटर होगा।
      नेताओ ने कहा की सरकार आयकर एवम् जी एस टी से ज्यादा कमाई पेट्रोल, डीजल के टैक्स से कमा रही है, भाजपा सरकार अपने सात वर्षों के कार्यकाल में अभी तक 25 लाख करोड़ रुपए जनता की जेब से लूटने का काम किया है।
      नेताओ ने कहा की आज सात वर्षो से सत्ता में बैठे लोग यू पी ए की सरकार में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने पर संसद से सड़क तक हाय, तौबा मचाते वाले, आज बेतहाशा मूल्यवृद्धि के बाद भी गूंगे, बहरे बने हुए हैं, तथा जनता के बीच बेतुका बयान दे कर गुमराह करने की कोशिश करते हैं।
     नेताओ ने सरकार एवम् पेट्रोलियम कंपनियों से अविलंब पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी को वापस लेने, तथा पेट्रोलियम पदार्थो को जी एस टी में शामिल करने की मांग की है।
      नेताओ ने कहा की वृहद आंदोलन के तहत आगे पेट्रोल डीजल से चलने वाले सभी वाहनों को घर से बाहर निकाल कर सड़कों पर अनिश्चित कालीन खड़ा करने वाला कार्यक्रम किया जाएगा, ताकि जब तक मूल्यवृद्धि वापस नहीं तब तक सबको पर वाहन खड़ी ।