भाकपा(माले)ने डोभी मुख्यालय का कियाऔचक निरीक्षण अधिकतर पदाधिकारी गायब पाए गए

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी (गया)।भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल ने  डोभी प्रखण्ड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया कि बीडीओ,सीओ व कर्मचारी सभी गैरहाजिर पाये गये तथा जनता के द्वारा इन अफसरो को जानकारी के लिये एक दूसरे से व्याकुल नजर आये ।भाकपा( माले) के प्रखण्ड सचिव  रामलखन प्रसाद ने कहा कि नीतीश शासनकाल मे अफसर बेलगाम है और जनता बेहाल है ।जबकि छोटी-छोटी समस्याओं जैसे छात्रो के नामांकन सम्बन्धी जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र ,दाखिल-खारिज,जमीन नापी,कन्या विवाह योजना के आवेदन पत्र देने आदि कामो के लिए हप्तो से प्रखण्ड के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन इनके कामो के निदान का दूर-दूर तक नजर नही आता है ।उन्होने यह भी कहा की यदि अफसरो का यही हाल रहा तो जनता प्रखण्ड पर अान्दोलन करने  के लिए मजबूर हो जायेंगे,जिसकी सारीजिम्मेवारी अफसर होंगे। निरीक्षण के दौरान अन्य माले प्रतिनिधियों में संजय मंडल ,नवल किशोर पासवान, आरती देवी ,चिंता देवी आदि प्रमुख थे।