गया के चेरकी रोड इस्थित कुरवामा मोर  लोजपा कार्यालय में हुआ बैठक

रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय  में लोक जनशक्ति पार्टी का एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक मे मुख्य रूप यह था की कोरोनाकाल मे जिनकी मृत्यु हुई थी उनके आत्मा के शांति के लिए आयोजन किया गया इस उपरांत लोजपा के पूर्व राष्टिये अध्यक्ष स्व रामबिलाश   पासबान   के साथ रामचंद्  पासबान  के साथ कोरोना काल मे जिनकी मृत्यु हो गई है उनके आत्मा की शांति के लिए पुष्प अर्पित किया तथा  इस कार्यकर्म का  मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करना एवं मनोबल बढ़ाना एवं पार्टी को संगठित करना है  लोक जन शक्ति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक युवा है यह देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है बिहार ही नहीं देश का गौरव है सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहां एवं निर्णय लिया कि हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ हैं ।आदर्श बिहार का सपना एवं भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का सपना इनके नेतृत्व साकार होगा कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पूर्व मंत्री रामविलास पासवान को अधूरे सपनों को साकार करने एवं बताए मार्ग पर चलने के लिए दृढ़ संकल्प लिया कार्यकर्ताओं ने बताया चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस एवं चचेरे भाई प्रिंस राज ने सत्ता के लालच में पीठ में छुरा घोपने का काम किया है जिसका हम लोग घोर निंदा करते हैं। इस मौके पर  लोजपा पूर्व जिला अध्यक्ष बिरेंद्र  सिंह मिथलेश कुमार अनुज कुमार यादव शकुंतली देवी दिलीप पासबान  बिनोद सिंह मौजूद थे ।अनुज कुमार यादव ने बताया कि हम लोग सभी कार्यकर्ताओं को चिराग पासवान के प्रति निष्ठावान रहना है एवं उनके विचारों सिद्धांत को गांव घर में रखने की जरूरत है   कार्यकर्ताओं ने लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यालय मे निर्णय लिया गया की हमलोग किसी भी प्रकार का जुलुस या पुतला दहन का किसी प्रकार का ऐसा कोई काम नही करेंगे जिससे पार्टी के उपर गलत संदेश पहुंचे  इस कार्यकर्म मे  सैकड़ों लोग मौजूद थे।