--------------------------------------------------------
रजनी लिटोरिया दतिया| राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य-प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट एप के माध्यम से विधिक साक्षरताशिविर का आयोजन किया गया।अपर जिला न्यायाधीश अजय कान्त पाण्डे द्वारा उक्त आयोजित शिविर के दौरान नालसा की एसिड अटैक योजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि,मध्य-प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एसिड अटैक से पीड़ितों के लिए नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जाती है। साथ ही माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के पालन में एसिड अटैक के पीड़ितों को मध्य-प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजनांतर्गत प्रतिकर भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान किया जाता है। जिसके लिए ऐसे पीड़ित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में मुकेश रावत अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीड़ितों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।जिसके लिए कार्यालय द्वारा पैरालीगल वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की गई है। ताकि शासन द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाया जा सके।विधिक साक्षरता शिविर का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी दतिया द्वारा किया गया।शिविर में समस्त पैरालीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।