शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूटा आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग मचा हड़कंप


------------------------------------------------------
सेवढा क्षेत्र ग्राम चीना बम्बा कंजर डेरा पर आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई
------_------------------------------------------------
रजनी लिटोरिया दतिया। सेवढ़ा क्षेत्र में ग्राम चीना बम्बा कंजर डेरा परशराब माफियाओं पर कहर बनकर टूटा आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग मचा हड़कंप।जिले में अवैध शराब के विक्रय, परिवहन, विनिर्माण पर रोकथाम हेतु कलेक्टर संजय कुमार के द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के सहयोग से सुश्री निधि जैन जिला आबकारी अधिकारी एवं  उपेंद्र दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा के नेतृत्व में वृत्त प्रभारी सेवढ़ा के.एल भगोरा ( सहायक जिला आबकारी अधिकारी ) द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस बल के सहयोग से स्थान ग्राम - चीना बम्बा कंजर डेरा , थाना थरेट पर दविश दी गई । दौराने दविश मौके पर लगभग 14000 किलो ग्राम लाहन मौके पर नष्ट किया गया।  220 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त एवं 32 ड्रम, 02 सीमेंट की टंकी, 02 लोहे की भट्टी जप्त कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 04 प्रकरण एवं 34(2) के तहत 02 प्रकरण कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में कुल जप्त शराब एवं सामग्री की कुल अनुमानितकीमत7,59,000/-रूपये है।उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. वर्मा,आबकारी उपनिरीक्षक  अनिरूद्ध खानवलकर, शशांक शुक्ल थाना प्रभारी थरेट, परमानंद शर्मा थाना प्रभारी इन्दरगढ़, भास्कर शर्मा थाना प्रभारी लांच, यादवेंद्र गुर्जर थाना प्रभारी अतरेटा एवं आबकारी कार्यपालिक स्टाफ एवं पुलिस बल मौजूद रहा।