बाईपास सड़क गढ़े में हुआ तब्दील ,जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे है लोग  सांसद , विधायक सब मौन 

 

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी(गया) ।स्थानीय बाजार की बाईपास सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है ।प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े वाहनों का परिचालन होता है यहाँ तक कोलकाता जानेवाली गाड़ियां भी लगभग 50 बड़े वाहनो का परिचालन होता है ।बता दें कि बाराचट्टी में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है जिसको लेकर दूर दूर से हजारों लोग बाजार करने आते है। सड़क की बदहाली का मार झेल रहा है। बाईपास सड़क गोखुल नदी पुरानी पुल की भी हालत जर्जर है गढ़े में सड़क है या सड़क में गढ़े है पता नही । इस बाईपास सड़क की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है किसी भी जन प्रतिनिधियों को नजर तक नही आता है।  बाराचट्टी बाजार की जनता सांसद विधायक से गुहार लगाते लगाते थक गयी ।लेकिन किसी को आज तक कोई प्रभाव नही पड़ा है ।बाराचट्टी विधानसभा के पूर्व विधायक से भी लोगो ने गुहार लगाया था लेकिन कुछ नही हुआ और वर्तमान विधायिका ज्योति देवी का भी कान में जूं नही रेंग रहा है। उल्लेखनीय है कि गया लोकसभा से जदयू से सांसद विजय कुमार का घर से महज कुछ ही दूरी पर बाराचट्टी बाजार है और बाजार के सड़क की स्थिति उनको ज्ञात है, लेकिन उनका भी कोई ध्यान नही है ।सड़क पर शायद किसी दुर्घटना का इन्तजार कर रहे हो ।
बाराचट्टी बाईपास से गुजरने वाले ड्राइवरो एवं यात्रियो ने इस सड़क की स्थिति को लेकर कड़ी निंदा ब्यक्त किया है ।इस सड़क के खराब संदेश न जाने कौन कौन शहरों तक जाता है ?