गौ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं -एसपी अमन सिंह राठौड़
----------------------------------------------------------
दतिया।एसपी अमन सिंह राठौड़ ने गौशाला पहुंचकर की गौवंश की सेवा, गौ की महिमा तो अपरम्पार है किन्तु फिर भी कुछ अनजान वैज्ञानिक तथ्य है जो जानने योग्य हैं। कहते है की जो व्यक्ति गौमाता के खुर से उडी हुई धूलि को सिर पर धारण करता है वह मानों तीर्थ के जल में स्नान कर लेता है और सभी पापों से छुटकारा पा जाता है। यह बात पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने गुरुवार को पूर्णिमा के अवसर पर कल्कि धाम गौशाला पहुंचकर गौसेवा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कहते है की गाय के पीछे के पैरों के खुरों के दर्शन करने मात्र से कभी अकाल मृत्यु नहीं होती है। गाय की प्रदक्षिणा करने से चारों धाम के दर्शन लाभ प्राप्त होता है क्योंकि गाय के चार पैर चार धाम माने गए है। जिस प्रकार पीपल का वृक्ष एवं तुलसी का पौधा आक्सीजन छोड़ते है उसी प्रकार यदि एक छोटा चम्मच देसी गाय का घी जलते हुए कंडे पर डाला जाए तो एक टन ऑक्सीजन बनती है। यही कारण है कि इसलिए हमारे यहाँ यज्ञ हवन अग्नि-होम में गाय का ही घी उपयोग में लिया जाता था। प्रदूषण को दूर करने का इससे अच्छा और कोई साधन नहीं है।
इस दौरान सनातन धर्म सेवा मण्डल से प्रवीण भोंड़ेले, मनीष सोनी, चुनमुन पांडे, श्रीमती ज्योति पटैरिया, संजीव दीक्षित, बल्लभ दीक्षित, राधाबल्लभ दीक्षित आदि गौसेवक मौजूद रहे।