आने वाली पीढियों की रक्षा के लिये हम पर्यावरण की रक्षा करें - व्यवहार न्यायाधीश सुश्री स्वाती चौहान  


दतिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के निर्देशानुसार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा वन विभाग एवं जिला पंचायत के सहयोग से जजेज काॅलोनी चिरूला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।     कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश दतिया श्री मधुसूदन मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि धर्मशास्त्रों में वृक्षारोपण को पुण्यदायी कार्य बताया गया है । इसका कारण यह है कि वृक्ष धरती पर जीवन के लिये बहुत आवश्यक है। भारतवर्ष में आदिकाल से लोग तुलसी, पीपल, केला, बरगद आदि पेड-पौधों को पूजते आयें है। आज विज्ञान सिद्ध कर चुका है कि पेड-पौधें हमारे लिये कितने आवश्यक है।
न्यायाधीश स्वाती चैहान द्वारा बताया कि वृक्ष पृथ्वी को हरा-भरा बनाकर रखते हैं पृथ्वी की हरीतिमा ही इसके आकर्षण का प्रमुख कारण है जिन स्थानों पर पेड पौधे पर्याप्त संख्या में होते हैं वहाॅ निवास करने का अलग ही अनुभव है। पेड छाया देते हैं वे पशु पक्षियों का आश्रय प्रदान करते हैं।इस अवसर पर श्री अजय कान्त पाण्डेय अपर जिला न्यायाधीश, ऋतुराज सिंह चौहान अपर जिला न्यायाधीश, रवीन्द्र शर्मा अपर जिला न्यायाधीश, विजय कुमार शर्मा अपर जिला न्यायाधीश, रोहित सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती गुजन शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2, सुश्री ऋचा गोयल, व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री दीक्षा दोहरे व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री गुजर गौड, व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री पूजा विजयवर्गीय व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री स्वाती गोयल, व्यवहार न्यायाधीश दतिया सहित जिला पंचायत अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी  धनंजय मिश्रा, सर्वेश तिवारी डायरेक्टर,  शेैलेन्द्र रेंजर आदि उपस्थित रहे।